-
Advertisement
शहरी गरीबों को मिलेंगे सस्ते घर, #PMModi ने नए साल पर दिया Light House Project का तोहफा
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने नए साल पर आज लाइट हाउस प्रोजेक्ट का तोहफा दिया है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने साल 2022 तक देश के सभी बेघर परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अहम कदम उठाया है। पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी का ये कार्यक्रम शहरी भारत में लोगों को आवास मुहैया कराने में अहम साबित होगा। इस प्रोजेक्ट (Project) के तहत केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और तमिलनाडु में गरीब लोगों को सरकार सस्ते, भूकंप रोधी और मजबूत मकान मुहैया कराएगी।
LIVE: PM Shri @narendramodi lays the foundation stone of Light House Projects under GHTC-India. #Housing4All https://t.co/tKHlsQ0P1I
— BJP (@BJP4India) January 1, 2021
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने के लिए देश को नई तकनीक मिल रही है। ये 6 लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) देश को आवास निर्माण की दिशा में राह दिखाएंगे। पीएम ने कहा कि ये को ऑपरेटिव फेडरलिज्म की मिसाल है। मोदी ने कहा कि ये लाइट हाउट प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक से बनेंगे। ये ज्यादा मजबूत होंगे और गरीबों को सुविधाजनक और आरामदायक घर मिलेगा। पीएम ने कहा कि आवास निर्माण को भी स्टार्ट अप की तरह चुस्त-दुरुस्त रहेंगे।
ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं।
ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे।
– पीएम @narendramodi #Housing4All pic.twitter.com/qw0JWAogvw
— BJP (@BJP4India) January 1, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि आज नई ऊर्जा के साथ, नए संकल्पों के साथ और नए संकल्पों को सिद्ध करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ने का आज शुभारंभ है। उन्होंने कहा कि ये 6 प्रोजेक्ट वाकई लाइट हाउस यानी प्रकाश स्तंभ की तरह हैं। ये 6 प्रोजेक्ट देश में हाउसिंग कंस्ट्रक्शन को नई दिशा दिखाएंगे।
लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत देश के 6 शहरों में 365 दिनों में 1 हजार मकान बनेंगे। पीएम ने कहा कि इसका मतलब ये है कि रोजाना ढाई से तीन मकान बनेंगे। उन्होंने इंजीनियर, विद्यार्थियों और प्रोफेसरों से अपील की कि वे इन साइटों पर जाएं और इन प्रोजेक्ट का अध्ययन करें।
ये प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे।
इसमें कंस्ट्रक्शन का समय कम होगा और गरीबों के लिए ज्यादा affordable और कम्फ़र्टेबल घर तैयार होंगे।
– पीएम @narendramodi #Housing4All pic.twitter.com/qZg4Lk8uv4
— BJP (@BJP4India) January 1, 2021
पीएम ने इन सभी प्रोजेक्ट के लिए विदेशी तकनीक का सहारा लिया गया है, आप इसका अध्ययन करें और ये देखें कि क्या ये भारत के लिए सही है या फिर इसमें कुछ सुधार की गुंजाइश है।
प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव आइडिया पर काम किया जाएगा।
मोदी ने इस आवास योजना के लिए चयनित सभी शहरों में अमेरिका, फिनलैंड, स्विट्जरलैंड और कनाडा समेत अलग-अलग देशों की तकनीक का इस्तेमाल कर घर बनाने के बारे में जानकारी दी।
शहर में रहने वाले गरीब हों या मध्यम वर्ग, इन सबका सबसे बड़ा सपना होता है, अपना घर।
वो घर जिसमें उनकी खुशियां, सुख-दुख, बच्चों की परवरिश जुड़ी होती हैं।
लेकिन बीते वर्षों में लोगों का अपने घर को लेकर भरोसा टूटता जा रहा था।– पीएम @narendramodi #Housing4All pic.twitter.com/bkk1ZFppDc
— BJP (@BJP4India) January 1, 2021
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,विश्वास के साथ कहा जा सकता है लाइट हाउस प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। आदरणीय पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश के अंदर सबके लिए आवास की योजना में यूपी ने आज जो स्थान प्राप्त किया, मैं पीएम की प्रेरणा व मार्गदर्शन को श्रेय देता हूं।