-
Advertisement
जी-20 शिखर सम्मेलन: पीएम मोदी की सुनक के साथ पहली मुलाकात
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन के बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात थी। इस दौरान सुनक ने दुनिया के विकास के भारत को जरूरी बताया है। भारतवंशी सुनक (Bharatvanshi Sunak) ने हाल ही में ब्रिटेन के पीएम (Prime Minister of Britain) की कुर्सी संभाली है।
यह भी पढ़ें- अब बैंक जबरन नहीं कर सकेंगे किसी भी ग्राहक से लोन की वसूली
जी-20 शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी 20 से ज्यादा बैठकों में हिस्सा लेंगे, जिनमें खाद्य सुरक्षा, ऊर्जा, यूक्रेन संकट जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट (PM Mark Rutte of Netherlands) के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन वैश्विक नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर है।