- Advertisement -
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हमें युवा सांसदों की भावनाओं (Feelings of Young MP) को समझना होगा और उन्हें लगातार आगे आने का अवसर देना होगा। संसद सत्र (Parliament Session) से पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है ऐसे समय में जी 20 (G20) की मेजबानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है।
PM Shri @narendramodi's remarks at the start of Winter Session of Parliament. https://t.co/jfnLjUeV5n
— BJP (@BJP4India) December 7, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल चर्चा को और आगे बढ़ाएंगे वे अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे, दिशा को स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे। इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए, वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक नए अवसरों को ध्यान में रख कर कई महत्वपूर्ण निर्णय इस सत्र में करने का प्रयास किया जाएगा। मोदी ने कहा मैं सभी दलों के नेताओं से ये आग्रह करना चाहता हूं कि हमारे जो नए और युवा सांसद हैं… उनके उज्जवल भविष्य और लोकतंत्र की भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए हम अधिक से अधिक अवसर उनको दें।याद रहे आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है जोकि 29 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे। संसद के शीतकालीन सत्र के लिए केंद्र सरकार (Union Government Agenda) के एजेंडे में 16 नए बिल शामिल हैं।
- Advertisement -