-
Advertisement
#Netaji125 : कोलकाता में PM Narendra Modi ने कहा-आज के दिन गुलामी के अंधेरे में फूटी थी चेतना
कोलकाता। पराक्रम दिवस (Parakram Divas) यानी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोलियल (Victoria Memorial) में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शिरकत की। इस मौके पर भाषण (Speech) देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) का नाम मुझमें ऊर्जा भर देता है। पीएम ने कहा कि कोलकाता (Kolkata) आना मेरे लिए भावुक क्षण हैं। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते हुए अपने बचपन को याद किया और कहा कि मैंने बचपन में जब भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सुना तो मैं हमेशा एक नई ऊर्जा से भर गया।
ये भी पढ़ें : पराक्रम दिवस : #Mamta_Banerjeeने भाषण देने से किया इनकार, जानें- मंच पर क्या हुआ
PM Shri @narendramodi is speaking at #ParakramDivas celebrations in Kolkata. https://t.co/TH3KxDqyfR
— BJP (@BJP4India) January 23, 2021
पीएम ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक दूरदृष्टि रखने वाले इनसान थे। इतनी दूर की दृष्टि कि वहां तक देखने के लिए कई जन्म लेने पड़ जाएं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं नेता जी और उनको जन्म देने वाली मां प्रभा देवी को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज उस पवित्र दिन को 125 साल हो रहे हैं। आज ही के दिन मां भारती की गोद में उस वीर सपूत ने जन्म लिया था जिसने आजाद भारत के सपने को नई दिशा दी। आज के ही दिन गुलामी के अंधेरे में वो चेतना फूटी जिसने दुनिया की सबसे बड़ी सत्ता के सामने खड़ा होकर कहा था कि मैं तुमसे आजादी मांगूंगा नहीं, आजादी छीन लूंगा।
Went to Netaji Bhawan in Kolkata to pay tributes to the brave Subhas Bose.
He undertook numerous measures for the development of Kolkata. #ParakramDivas pic.twitter.com/XdChQG36nk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2021
पीएम नरेंद्र में मोदी ने कहा कि देश ने तय किया है कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अब ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया गया है। हवाड़ा कालका मेल का नाम भी नेता जी एक्सप्रेस के नाम से रखा गया है। उन्होंने कहा कि देश अभ 23 जनवरी को हर साल सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा।