-
Advertisement
#Davos विश्व आर्थिक मंच पर बोले पीएम, भारत ने कोरोना नियंत्रण कर त्रासदी से बचाया
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के दावोस (Davos) संवाद को संबोधित किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना (Corona) पर नियंत्रण कर पूरी मानवता को बड़ी त्रासदी से बचाया है। पीएम ने अपने संबोधन (PM Speech) में कहा कि भारतीयों (Indians) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को एक जन आंदोलन (Movement) में बदल दिया। आज भारत उन देशों में से एक है जो अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में कामयाब रहा है।
ये भी पढे़ं – #FarmersProtest : UP CM योगी आदित्यनाथ का आदेश, खत्म करवाएं सभी प्रदर्शन
Speaking at the @wef’s #DavosAgenda. https://t.co/p6Qc9P0QNL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अर्थव्यवस्था के इस अहम मंच को आपने मुश्किकल वक्त में भी बनाए रखा। उन्होंने कहा कि दुनिया की इकॉनोमी कैसे आगे बढ़ेंगी ये आज के दौर में सबसे बड़ा सवाल है। पीएम ने कहा कि मैं भारत की ओर से दुनिया के लिए उम्मीद और सकारात्मक संदेश लेकर आया हूं। पीएम ने कहा कि मार्च-अप्रैल में दुनिया के विशेषज्ञों ने बहुत कुछ कहा था। भारत में कोरोना की सुनामी आने की बात कही गई। 20 लाख से ज्यादा मौतों का अंदेशा भी जताया गया। भारत ने ऐसे वक्त में भी खुद पर निराशा को हावी नहीं होने दिया।
पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान बहुत सारे देश परेशान थे कि कैसे अपने नागरिकों तक मदद पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस दौरान भारत ने अपने 760 मिलियन नागरिकों के बैंक खातों में 1.8 ट्रिलियन रुपए ट्रांसफर किए। आज भारत कोविड वैक्सीन दुनिया के अनेक देशों को भेजकर नागरिकों की जिंदगी बचा रहा है। आपको बता दें कि विश्व आर्थिक मंच के इस कार्यक्रम में दुनिया से उद्योग जगत के 400 से अधिक शीर्ष प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। इसमें में पीएम नरेंद्र मोदी ‘चौथी औद्योगिक क्रांति-मानवता की भलाई के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग’ विषय पर सत्र में भाग लिया और अपने विचार रखे। विश्व आर्थिक मंच के ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन की शुरुआत रविवार रात को हुई है।