-
Advertisement
भारत में बाघों की संख्या बढ़कर 3167 हुई, पीएम मोदी ने जारी किया आंकड़ा
देश में बाघों की संख्या को लेकर अच्छी खबर है। देश में बाघों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 167 हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में पहुंचे । इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह एक हाथ में अपनी एडवेंचर गॉलेट स्लीवलेस जैकेट लिए ब्लैक हैट, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी-शर्ट और काले रंग के जूते पहने हुए नजर आए। इसी अंदाज में आज पीएम मोदी सफारी यात्रा का आनंद ले रहे हैं।
पीएम मोदी का अंदाजः ब्लैक हैट, खाकी पैंट प्रिंटेड टी-शर्ट
PM @narendramodi visited Bandipur Tiger Reserve and witnessed the wildlife, natural beauty and diversity of India.#ProjectTiger#50thYearsProjectTiger#InternationalBigCatsAlliance@moefcc @byadavbjp @AshwiniKChoubey pic.twitter.com/n9xMPll2YC
— MyGovIndia (@mygovindia) April 9, 2023
बाघों के आंकड़े जारी करते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में 4 साल में 200 बाघों की संख्या बढ़ी है। भारत ने नासिर्फ बाघों को बचाया है, बल्कि उनकी आबादी बढ़ने के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी भी कायम की है। उन्होंने मैसूरु में ह्यइंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि ह्यप्रोजेक्ट टाइगर’ की सफलता न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया के लिए गर्व का विषय है। हम पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संघर्ष में विश्वास नहीं करते। पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है. मानवता का बेहतर भविष्य तभी संभव है, जब हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, हमारा बायो डायवर्सिटी का विस्तार होता रहेगा। ये दायित्व हम सभी का है, पूरे विश्व का है। इसी भावना को हम अपनी G-20 अध्यक्षता के दौरान निरंतर प्रोत्साहित भी कर रहे हैं।
पीएम मोदी कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम के तहत ‘सफारी’ पर गए थे सफारी के दौरान पीएम मोदी संरक्षण के प्रयासों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की। इसके अलावा पीएम मोदी मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर भी गए जहां उन्होंने हाथी शिविर के महावतों के साथ बातचीत की।