-
Advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को जाएंगे मोरबी, हादसे के बाद रद्द कर दिए थे कई कार्यक्रम
गुजरात (Gujarat) में मोरबी में पुल टूटने के हादसे के बाद हर कोई दुखी है। इसमें कई लोगों की जान जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसके चलते अहमदाबाद में होने वाला रोड शो कैंसिल कर दिया है (road show canceled) । वहीं इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज चला हुआ है। आर्मी के आठ कॉलम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। अभी तक 177 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। वहीं आर्मी, एयरफोर्स और नेवी लगातार राहत कार्य कर रही है।
यह भी पढ़ें- आरबीआई सरकार को रिपोर्ट सौंपकर बताएगा क्यों कंट्रोल नहीं हो रही महंगाई
PM @narendramodi has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each of those who lost their lives in the mishap in Morbi. The injured would be given Rs. 50,000.
— PMO India (@PMOIndia) October 30, 2022
इस बीच खबर मिली है कि पीएम मोदी कल (1 नवंबर) को मोरबी जाएंगे। वह दोपहर बाद यहां पहुंचेंगे। वहीं पीएम ने मोरबी में पुल टूटने के हादसे पर दुख जताया था। उन्होंने पीएमओ से ट्वीट कर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ( CM Bhupendra Patel) और अन्य अधिकारियों से बात की थी। इससे पहले मोरबी में पुल टूटने से हुए हादसे पर दुख जताया था। पीएम ने ट्वीट करके कहा कि मोदी ने इस संबंध में गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की थी। मोदी ने राहत और बचाव कार्यों के लिए रेस्क्यू टीम (Rescue Team) तत्काल तैनात करने को कहा था। उन्होंने मोरबी दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2.2 लाख रुपए की सहायता व घायलों को 50ए000 रुपए देने की घोषणा की थी।