-
Advertisement
Paonta में नशीले कैप्सूल सहित एक धरा, Solan में चूरा पोस्त के साथ चार Arrest
पांवटा साहिब/सोलन। उपमंडल पांवटा साहिब में किराना दुकान की आड़ में नशा बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। इसी तरह से सोलन (Solan) में धारा 144 के उल्लंघन करने और नशीले पदार्थ रखने के आरोप में सोलन पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला सिरमौर जिला के पांवटा साहिब (Paonta sahib) में सामने आया है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि नौशाद (35) पुत्र जमील अहमद निवासी भगाणी अपनी किराना की दुकान में नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है। इस पर पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान कुल 494 कैप्सूल बरामद हुए। पुरुवाला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर किया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा सोमदत्त ने की है।
यह भी पढ़ें: Kangra जिला में रुके पड़े निजी कार्यों को शुरू करने के लिए नहीं अनुमति की जरूरत
वहीं, सोलन जिला के अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 के परवाणू बाईपास पर मौजूद पुलिस ने पिंजौर की ओर से सामान से लदा एक ट्रक आता देखा, जिसमें चार लोग बैठे हुए थे, जोकि धारा 144 का उल्लंघन है और ना ही यह लोग पुलिस को कोई ठोस कारण बता पाए। वहीं जब ट्रक (Truck) की तलाशी ली गई तो उसमें से पुलिस को 1.138 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में पुलिस ने चारों लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसमें ट्रक चालक नीरज शर्मा (26) निवासी गांव टिक्करी जिला सोलन, कुलदीप (22) राजगढ़ जिला सिरमौर, आदर्श शर्मा (24) पच्छाद जिला सिरमौर तथा विशाल (26) निवासी देहूंघाट सोलन को मादक पदार्थ अधिनियम व प्राकृतिक आपदा अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group