-
Advertisement
बैंक में दूसरे शख्स को पति बनाकर निकाले लाखों, पुलिस ने ऐसे किया काबू
रविंद्र चौधरी/जवाली। नूरपुर पुलिस ने धोखाधड़ी (Fraud) के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को खरड़ से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कुशल कुमार निवासी भड़वार ने चार सितंबर को नूरपुर पुलिस (Nurpur Police) थाना में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी प्रीति कौर ने उसे धोखे में रखकर एक अन्य व्यक्ति को पति के रूप में बैंक में पेश कर 5 लाख 70 हजार रुपए चेक के माध्यम से निकलवा लिए हैं और दोनों फरार हो गए हैं। जिस पर पुलिस ने 420, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
खरड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़े। आखिऱकार आरोपी प्रीति कौर तथा संदीप सिंह निवासी उन उत्तर प्रदेश को खरड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। SP नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि धोखाधड़ी से बैंक से पैसे निकलवाने के आरोपियों को चंडीगढ़ के खरड़ से गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।