-
Advertisement
धर्मशाला में पकड़ाया फर्जी IPS अधिकारी, NCB का जाली प्रमाण पत्र जब्त
धर्मशाला। कमर में पिस्तौल और मोबाइल के कॉलर आईडी पर विवेक राठौर, NCB लिखा हुआ मिले तो किसे शक न हो। लेकिन सवाल पूछने पर अगर कोई यह कहे कि वह 2016 बैच का IPS है और एक मिशन को अंजाम देने धर्मशाला आया है तो शक गहराना लाजिमी है। अब पुलिस ने इस फर्जी IPS को दबोचा है।
उसने NCB का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा रखा था और गाड़ी पर भी NCB की नेम प्लेट पर GOVT. OF INDIA भी लिखवा रखा था। फर्जी IPS का नाम विवेक हीरा सिंह राठौर पुत्र श्री हीरा सिंह राठौर निवासी महाराष्ट्र बताया गया है। पुलिस ने उसे धारा 419, 171 के अंतर्गत गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ अक्षित वालिया पुत्र श्री मदन लाल वालिया निवासी गावं व डा0 गाहलियां तहसील व जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। अक्षित का एक कैफे और होटल का कारोबार है।
यह भी पढ़े:नूरपुर पुलिस ने किया ‘गंदे धंधे’ का पर्दाफाश, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
नौकरी मांगने आया था, बाद में बताया मिशन पर हूं
विवेक हीरा सिंह राठौर अक्षित के पास नौकरी मांगने आया था। अक्षित ने उसे अपने कैफे में नौकरी दी। लेकिन विवेक नौकरी पर पिस्तौल टांगकर आता था। उसके सेलफोन पर कॉल करने पर Vivek Rathore NCB North (Vivek Sir) लिखा आता था। शक होने पर अक्षित ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह 2016 बैच का एक IPS अधिकारी है और धर्मशाला में एक मिशन को अंजाम देने आया है। काम के बीच में वह वॉकी-टॉकी पर भी बात करता था।
पुलिस पूछताछ में सब उगल दिया
अक्षित को कुछ दिन बाद शक गहराने पर उसने धर्मशाला पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब विवेक से पूछताछ की तो पता चला कि वह फर्जी IPS अधिकारी है। उसने NCB का फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा है। उसने अपनी गाड़ी में NCB की प्लेट लगाई है तथा गाड़ी पर GOVT OF INDIA लिखवाया है। जिसपर पुलिस ने विवेक के फर्जी IPS पहचान पत्र और गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।