-
Advertisement
NHPC स्टेटर बार घोटाले में पांचवीं गिरफ्तारी, 4 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा
कुल्लू। एनएचपीसी (NHPC) में हुए मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घोटाले में पुलिस ने अब तक पांचवी गिरफ्तारी की है। जानकारी है कि अभी और भी कई अधिकारी घोटाले में गिरफ्तार होने की फेहरिस्त में हैं। कुछ अधिकारियों ने गिरफ्तार होने को लेकर हाईकोर्ट से राहत ले रखी है इसके लिए उन्होंने प्रदेश हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत ली है।
यह भी पढ़ें: कुल्लूः NHPC करोड़ों चोरी मामले में 3 प्रबंधन अधिकारी और भेल इंजीनियर गिरफ्तार
एनएचपीसी के तीन और भेल कंपनी के एक अधिकारी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार (Arrest) किया था जिन्हें बेल बांड पर जमानत दी गई है, लेकिन अब इस मामले में पांचवी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इस मामले में पांचवे आरोपी के रूप में कुलदीप सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी रोपड़ पंजाब के रूप में की है। जिसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं उन्हें कहा कि मामले में पुलिस जल्द कोर्ट में चालान पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।