-
Advertisement
Curfew में पांच युवक सड़क किनारे छलका रहे थे जाम, पुलिस ने धरे
नाहन। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच सड़क किनारे जाम छलका रहे पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामला नाहन (Nahan) थाना के अंतर्गत सामने आया है। यहां सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू नाहन की टीम ने कर्फ्यू (Curfew) के दौरान सड़क किनारे पांच लोगों को शराब पीते दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नाहन थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त के दौरान नाहन के समीप जाबल का बाग में पहुंची। यहां पर सड़क के किनारे एक वेगनार कार खड़ी थी। इसके साथ पांच लड़के गाड़ी की डिक्की खोल शराब के पैग बनाकर पी रहे थे। पूछने पर इन्होंने अपने नाम हिमांशु, अक्षय, सौरव, माधव और महेश सभी निवासी नाहन बताया। कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करने पर इनके खिलाफ थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।