-
Advertisement
Shimla: बालूगंज में पुलिस ने मकान में दी दबिश, Charas, अफीम व नकदी के साथ मिले कई बैंकों के चेक
शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) के बालूगंज थाना पुलिस ने संकटमोचन क्षेत्र में एक मकान में दबिश देकर चरस (Charas) व अफीम के साथ 83 हजार की नकदी और कई बैंकों के चैक बरामद किए हैं, जो आरोपियों के बड़े पैमाने पर तस्करी की तरफ इशारा करते हैं। पुलिस ने इस मामले में चार तस्करों को काबू किया है। इनमें एक नाबालिग है। बालूगंज थाना के एएसआई चेत राम की अगुवाई में पुलिस ने संकट मोचन के निकट चमरोग गांव निवासी हेम राज उर्फ काका के मकान में छापा मारा और तलाशी के दैरान मकान से 590 ग्राम चरस तथा 10 ग्राम अफीम बरामद की। इसके अलावा मकान से 83 हजार 20 रुपए की नकदी तथा विभिन्न बैंकों के भरे हुए 17 चैक तथा 131 खाली चैक भी बरामद किए।
यह भी पढ़ें: वेटरनरी फार्मासिस्ट ने ऑन ड्यूटी की Suicide की कोशिश, पी ली कीड़े मारने की दवाई
आरोपी हेम राज ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि चरस व अफीम को उसने तीन लोगों से खरीदा है। पुलिस ने तीनों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तथा शिमला-बिलासपुर हाईवे पर 16 मील के पास एक कार में तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान धर्मपाल उर्फ राहुल और दोबी राम के रूप में हुई है, जबकि तीसरा नाबालिग है। ये कुल्लू जिला के आनी के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी काफी लंबे समय से चरस व अफीम बेचने का धंधा कर रहे थे। एएसपी मनमोहन सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान से चरस, अफीम, नकदी व बैंकों के चैक बरामद किए हैं। मकान में रहने वाले शख्स को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। इसी मामले में दो अन्य आरोपियों को सोलह मील के पास गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।