-
Advertisement
Himachal: बोरा उठाकर आ रहा व्यक्ति पुलिस देख लगा भागने, पकड़ने पर मिला नशा
नाहन। हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को सिरमौर (Sirmaur) जिला में आधा किलो से भी ज्यादा चरस बरामद हुई है। संगड़ाह पुलिस ने हरिपुरधार के समीप 670 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी हरिपुरधार की टीम गश्त के दौरान कुपवी सड़क पर दियुड़ी मोड़ (रौधार) के पास मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में कार में लेकर जा रहे थे चरस, पुलिस को लगी भनक और पकड़े गए
इसी बीच खड़ाह गांव की ओर से एक व्यक्ति अपने हाथ में एक प्लास्टिक का बोरा उठाकर हरिपुरधार की ओर आ रहा था जो मोड़ पर अचानक पुलिस टीम को देखकर घबराकर पीछे जाने लगा। लिहाजा, शक होने पर पुलिस टीम (Police Team) ने उक्त व्यक्ति को मौके पर काबू किया। आरोपी की पहचान निक्काराम निवासी गांव बौरा, डाकघर कुलग, तहसील कुपवी (शिमला) के तौर पर की गई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान प्लास्टिक के बोरे को खोलकर चैक किया तो बोरे के भीतर से एक पॉलिथीन से 670 ग्राम चरस बरामद की। इस पर पुलिस थाना संगड़ाह में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संगड़ाह पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…