- Advertisement -
शिमला/चंबा/नाहन। नशे के खिलाफ जंग लड़ रही पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, एक व्यक्ति के पास से पुलिस (Police) ने 14 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस (Police) ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहला मामला शिमला के तारादेवी में सामने आया है। शिमला पुलिस के एसआईयू टीम (SIU Team) ने तारादेवी के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान दिल्ली से शिमला आ रही वोल्वो बस (Volvo Bus) की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भूपेन्द्र सिंह गांव मडेहरन तहसील अर्की जिला सोलन जो कि मौजूदा समय में शिमला में किराए के कमरे में रहता है के पास से 33.85 ग्राम चिट्टा बरामद किया। भूपेंद्र खलिणी में मोबाइल रिपेयर (Mobile Repair) की दुकान करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस थाना क्षेत्र चुवाड़ी के कटोरी बंगला में तलाशी के दौरान एक व्यक्ति से 5.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की शिनाख्त जालंधर के खंबरा क्षेत्र के धर्मपुरा निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई है। आरोपी को मौका से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया व पुलिस थाना सदर चुवाड़ी में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह से नाहन के कालाअंब से सटे मोगीनंद क्षेत्र में एक व्यक्ति की दुकान से पुलिस ने अवैध शराब की 14 बोतल बरामद की हैं। कालाअंब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में दबिश देकर देसी शराब की खेप बरामद की। आरोपी दुकानदार रोहतास शराब का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
- Advertisement -