-
Advertisement
हिमाचल: कुल्लू पुलिस ने सुलझाया पर्यटक हत्या मामला: 19 साल के दो आरोपी गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मणिकर्ण (Manikaran) के कसोल में पर्यटक की हत्या मामले (Tourist Murder Case) को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा लिया है। कुल्लू पुलिस की टीम ने पर्यटक की हत्या में शामिल दो लोगों को जोगिंदरनगर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी जोगिंद्रनगर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को पकड़ने में घटनास्थल पर खून से सन्ने मिले मोबाइल (Mobile) अहम सुराग साबित हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान यशपाल (19) पुत्र भागमल निवासी गांव पंचजन डाकघर दुल तहसील जोगिंदरनगर और कौशल शर्मा (19) पुत्र बसंत कुमार शर्मा निवासी गांव नेर डाकघर मझागनू तहसील जोगिंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल्लू ले लाई है जहां उनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:Breaking : हिमाचल के बद्दी में मर्डर, देर रात घर से लापता था युवक
मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को पुलिस चौकी मणिकर्ण को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कसोल के पास नागोड़ के ग्राहण नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का ख़ून से लथपथ शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मर्डर केस (Murder Case) को सुलझाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। मामले की जांच में मृतक व्यक्ति के कसोल में एक होम स्टे में रूके होने की बात का खुलासा हुआ। जिसके बाद होम स्टे के मालिक ने फोटो को देखकर मृतक व्यक्ति के वहां पर रूके होने की पुष्टि की। होम स्टे (Home Stay) में दी गई पहचान से मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी बेंगलुरु कर्नाटक के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:चितपूर्णी में व्यवसायी की हत्या से गुस्साए लोगों ने झुग्गियां और वाहन किए आग के हवाले
वहीं घटनास्थल से मिले दो मोबाइल फोन से पता चला कि एक फोन मृतक का जबकि दूसरा फोन कसोल में ही रहने वाले कौशल का है। कौशल के बारे में पता करने पर पुलिस को मालूम हुआ कि वह और उसका दोस्त 25 अक्टूबर शाम से ही गायब थे। जिससे पुलिस का शक यकीन में बदल रहा था। कुल्लू पुलिस (Kullu Police) ने हर तरफ इन दोनों आरोपियों की तलाश करना शुरू किया। इस दौरान पुलिस ने जब एक टैक्सी चालक से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि वह दोनों व्यक्तियों को बीती रात पधर छोड़ने गया था। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों को जोगिंद्रनगर से गिरफ्तार किया और कुल्लू लेकर आई।
मणिकर्ण घूमने आया था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक सोनू कुमार दिवाली से पूर्व घूमने के लिए कसोल मणिकर्ण आया था, जहां पर इसकी कौशल शर्मा और यशपाल से जान पहचान हो गई थी। ये तीनों 26 अक्तूबर की शाम खाने-पीने के लिए नौगाड जंगल के ग्रांहण नाला में बैठे थे। इसी दौरान इनकी आपस में किसी बात को लेकर बहसबाजी हुई, जिस पर कौशल कुमार व यशपाल ने सोनू कुमार के साथ मारपीट करके उसे मौत के घाट उतार दिया।