-
Advertisement
Curfew के बीच सब्जी का देखो खेल
हमीरपुर। कर्फ्यू के दौरान दी जा रही ढील के वक्त सब्जी की कालाबाजारी को रोकने के लिए और तय रेट से ज्यादा वसूलने की शिकायतों के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। इसी के चलते हमीरपुर पुलिस ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चैकिंग अभियान छेड़ते हुए दुकानों में जाकर रेट लिस्टों की चैकिंग की है और तय रेट से ज्यादा वसूलने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा हुआ है। एचएचओ संजीव गौतम की अगुवाई में टीम ने निरीक्षण करके दुकानों में सब्जी रेट का पता लगाया और तय रेट ना होने पर दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ा।