-
Advertisement
चुवाड़ी के Quarantine Center से फरार व्यक्ति दूसरे दिन चढ़ा पुलिस के हत्थे
चंबा। जिला के चुवाड़ी के क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) से फरार हुए व्यक्ति को पुलिस ने आज धर दबोचा। उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम ने मलकवाल में पकड़ा। बता दें कि उक्त व्यक्ति को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चुवाड़ी में क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह उक्त व्यक्ति क्वारंटाइन स्टाफ को झांसा देकर यहां से फरार हो गया। इसके बाद हरकत में आई चुवाड़ी पुलिस की टीम दिन भर इस व्यक्ति को तलाशने में जुटी रही। बावजूद इसके पुलिस के हाथ मायूसी लगी। पुलिस उक्त व्यक्ति को उसके रिश्तेदार के घर तथा उसके पैतृक गांव में भी ढूंढने गई। लेकिन शाम तक पुलिस को उक्त व्यक्ति नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों को High Court से मिली सशर्त जमानत
वहीं शनिवार सुबह करीब 7 बजे चुवाड़ी पुलिस की टीम ने उक्त व्यक्ति को उसके घर के समीप मलकवाल नामक स्थान पर उस समय धर दबोचा जब वो अपने गांव की ओर जा रहा था। उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन एक्ट 54 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति रात को लाहड़ू के समीप स्थित पशु औषधालय में भूखा प्यासा छिपा रहा। इसके बाद जब वो खड्ड तथा जंगल से होता हुआ अपने गांव के पास पहुंचने ही वाला था तो पहले से मौजूद पुलिस वालों ने उसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group