-
Advertisement
पुलिस ने दुलैहड़ गोलीकांड का आरोपी जालंधर में दबोचा
ऊना। दुलैहड़ में चर्चित गोलीकांड (Popular Shooting) के एक आरोपी को पुलिस मात्र छह दिन के बाद ही पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस आरोपी को पंजाब (Punjab) से हरोली ले आई है। पुलिस ने इस आरोपी (Accused) का नाम अभी तक उजागर नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:गगल मारपीट मामला: गुस्साए ग्रामीणों ने रोका सीएम का काफिला, आरोपी पर मांगी कार्रवाई
इसका कारण यह है कि रविंद्र सेठी (Ravinder Sethi) के मर्डर में शामिल चार युवकों में से केवल अभी एक को ही हिरासत में लिया गया है। तीन युवा अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसलिए पुलिस (Police) किसी भी तरह का कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। यदि आरोपी का नाम सार्वजनिक किया जाता है तो बाकी आरोपी भूमिगत हो सकते हैं। इस हत्याकांड मामले में हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस के सहयोग से होशियार के करीब 25 संदिग्ध युवकों से पूछताछ की है। पुलिस हर कड़ी को जोड़कर चल रही है। इस बात का भी पता चला है कि इस हत्याकांड के तार पंजाब के किसी बड़े गैंगस्टर से जुड़े हुए हैं। वहींए जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अभी पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group