-
Advertisement
हरोली: विद्युत विभाग के एसडीओ की गाड़ी से अवैध शराब बरामद
हरोली। विद्युत विभाग (Electricity Department) के सब स्टेशन गोंदपुर के समीप खड़ी एसडीओ (SDO) की गाड़ी से गुरुवार देर शाम अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने गाड़ी से दो पेटी अंग्रेजी शराब व दो पेटी बीयर बरामद की है। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस गोंदपुर स्थित बिजली विभाग सब स्टेशन के समीप गश्त कर रही थी। पुलिस को देख कर विद्युत विभाग के SDO की गाड़ी का चालक सब स्टेशन की और फरार हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी (Search) ली, तो गाड़ी के अंदर से दो पेटी अंग्रेजी शराब व दो पेटी बीयर बरामद हुई है। पुलिस ने पंजाब मार्का शराब को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू करती है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया के अवैध शराब को कब्जे में लेकर जान शुरू कर दी गई है। साथ ही पता लगाया जा रहा है कि शराब की खेप गाड़ी में कौन लाया और कैसे पहुंची।
यह भी पढ़े:गगरेट: दवा तस्करी के मामले में दिल्ली से एक गिरफ्तार, कोर्ट से मिला रिमांड
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Follow the Himachal Abhi Abhi WhatsApp Channel