-
Advertisement
Curfew के बीच पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में नष्ट की 2 हजार लीटर लाहण
रविंद्र चौधरी /रैहन। कोरोना वायरस के चलते लगाए कर्फ्यू (Curfew) के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरुड़ी पंचायत के गांव घटोट में जंगल में करीब दो हजार लीटर लाहण नष्ट की है। साथ ही एक समुदाय से संबंधित लोगों के घरों में दबिश भी दी। बता दें कि पुलिस को अवैध शराब (Illegal liquor) के धंधे की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर थाना नूरपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी गंगथ के प्रभारी पवन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ गांव में दबिश दी। मुख्य सड़क से एक किलोमीटर दूर खड्ड किनारे वीराने में बनाए गए उक्त ठिकाने पर पुलिस ने पैदल पहुंचकर घर व आसपास की तालाशी ली।
इस दौरान घर के साथ लगते जंगल में विभिन्न जगहों पर रखी लगभग दो हजार लीटर कच्ची लाहण को बरामद करके नष्ट किया। डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत पुलिस टीम ने दल बल के साथ दबिश देकर दो हजार लीटर कच्ची लाहण को नष्ट किया। इस तरह के अवैध धंधे क्षेत्र में नहीं पनपे इसके लिए पुलिस लगातार चौकसी रखे हुए है।
यह भी पढ़ें: तीन मई तक बंद रहेंगे Govt. Office और शिक्षण संस्थान, ये प्रतिबंध भी रहेंगे जारी
वहीं, लोगों ने सवाल उठाया है कि कर्फ्यू में जहां लोगों को रोजमर्रा की चीजें बड़ी मुश्किल से मिल रही हैं तो वहीं देसी शराब बनाने के लिए इन लोगों को गुड़ आदि भारी मात्रा में कहा से मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदारों की दुकानें भी चेक की जाएं। इतनी मात्रा में यह दुकानदार गुड़ व अन्य सामाग्री कहा से ला रहे हैं। वहीं, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि इस पर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे। वहीं, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक राठौर का कहना है कि इस पर कार्रवाई की जाएगी।