Himachal : शातिरों ने तीन घरों के तोड़े ताले, लाखों के आभूषण नकदी पर हाथ साफ

जाखू मे कोटखाई के रहने वाले भीष्म देव जस्टा के घर से गहने व कैश चोरी

Himachal : शातिरों ने तीन घरों के तोड़े ताले, लाखों के आभूषण नकदी पर हाथ साफ

- Advertisement -

ऊना/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामले राजधानी शिमला और ऊना से सामने आए हैं। पुलिस थाना बंगाणा के तहत त्यासर में दो घरों का ताला तोड़कर अज्ञात शातिरों ने लाखों रुपये के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने घर मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कांता देवी निवासी त्यासर ने बताया कि मैं परिवार सहित नए मकान में रहते हैंए जबकि पुराने मकान में केवल घर का सामान ही रखा है। पुराने मकान में हर रोज साफ सफाई करने जाते हैं। जब सुबह पुराने मकान में साफ सफाई करने के लिए गएए तो देखा कि एक कमरे का ताला नहीं था। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। कांता देवी ने बताया कि लॉकर को चाबी से खोलाए तो पाया कि 140 ग्राम सोने व 30 ग्राम चांदी के आभूषण गायब है। इसके अलावा लाकर से चार हजार रुपये की नगदी भी गायब है। जिसके बाद कांता देवी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं किशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार रात्रि को अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर 9500 रुपये की नगदी चुराई है। जिसकी शिकायत किशन ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हैडक्वार्टकर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


हिमाचलः मालिक गया था गांव,पीछे से चोर साफ कर गए गहने व नकदी

राजधानी शिमला भी इससे अछूता नहीं है। यहां पर चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला शहर जाखू से सामने आया है। यहां पर चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी उड़ा ली। शिकायत मिलने के बार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से काम पर निकले व्यक्ति का कुछ दूर मिला शव, गले में था रस्सी का फंदा

जानकारी के अनुसार देव भवन लोअर जाखू में रहने वाले भीष्म देव जस्टा ने सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपने गांव कोटखाई गया था। उसकी बेटी भी ड्राइविंग सीखने गई थी। इस दौरान जब घर पर कोई नहीं थी चोर गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। जब बेटी घर वापस आई तो उसने ताला टूटा देखा। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ थी। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि चोर घर से डायमंड सेट, सोने-चांदी के जेवरात समेत 18 हजार रुपये नकद ले गए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी कमल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group 

- Advertisement -

Tags: | चोर | मालिक | latest himachal news in hindi | Una | Himachal headlines in Hindi | शिमला | गहने व कैश चोरी | Himachal Breaking News | गहने व नकदी | latest hp news | Himachal Pradesh News in Hindi.Himachal local news | हिमाचल
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है