- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल में नशे का सामान की बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है। पुलिस समय- समय पर नशा बेचने वालों पर शिकंजा कसती भी है लेकिन फिर भी इस पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। सिरमौर जिला में ईंटों से लदे एक वाहन में शराब की तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीती रात पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने अंतरराज्यीय सीमा बहराल पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान आने-जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। इसी बीच करीब ढाई बजे रात एक पिकअप (एचपी63-6949) यमुनानगर की ओर से मौके पर आया। जब इसकी तलाशी ली गई तो उक्त वाहन में ईंटों के नीचे शराब की पेटियां छिपाकर रखी हुई पाई गई। पिकअप से देसी शराब मार्का चार्ली माल्टा 600 बोतल और बियर मार्का किंग फिशर 60 बोतल बरामद की गई। इस पर पुलिस ने शिलाई के कांडो भटनोल निवासी 32 वर्षीय चालक को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -