-
Advertisement
धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी ओशीन के महिला थाना में बयान दर्ज | Dharamshala | Vishal Naihariya |
धर्मशाला। बीजेपी एमएलए विशाल नैहरिया पर उनकी एचएएस अधिकारी पत्नी ओशीन शर्मा (Oshin Sharma) द्वारा मारपीट के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। धर्मशाला के महिला पुलिस थाना में ओशीन शर्मा के बयान कलमबद्ध किए गए हैं । इस दौरान महिला थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। ओशीन व नैहरिया के बीच का यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को धर्मशाला में प्रदर्शन भी किया। उधर ओशीन शर्मा के अपने पति पर में लगाए गए आरोपों का महिला आयोग ने स्वायत्त संज्ञान लिया है। इस पर आयोग ने कांगड़ा के एसपी से रिपोर्ट तलब की है। इस बारे एसपी को एक सप्ताह में रिपोर्ट आयोग को पेश करने को कहा गया है।