-
Advertisement
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस: आरोपी युवक को गिरफ्तार करने शिमला रवाना हुई पुलिस
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के निवासी सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सन्नी ने ही लड़कियों की वीडियो इंटरनेट (Internet) पर वायरल की थी। पुलिस सन्नी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गई है। जबकि, आरोपी लड़की को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, शिमला के डीएसपी कमल वर्मा का कहना है कि हमसे चंडीगढ़ पुलिस ने कोई संपर्क नहीं किया है, लेकिन शिमला पुलिस अपने स्तर पर इस मामले में जानकारी जुटा रही है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी सफाई, कहा- हमारी जांच में नहीं मिला ऐसा कुछ
बता दें कि हास्टल मैनेजर रितु रनौट की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छात्रा और पुरुष मित्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी छात्रा एमबीए (MBA) की फ्रेशर छात्रा है। इसी छात्रा ने बाकी 60 लड़कियों की नहाते हुए वीडियो बना कर अपने दोस्त सन्नी को भेजी थी।
बताया जा रहा है कि मामले का पता चलने के बाद हास्टल की आठ छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इस बात को अफवाह बताया है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के डीपीआरओ ने किसी भी छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने की बात को गलत करार दिया है।
वहीं, छात्राओं का कहना है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन स्टूडेंट्स पर मामला दबाने का दबाव बना रहा है। उनका कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने मामले में कुछ भी कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं उन्हें मामले के बारे में किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया। इसके बाद जब छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया तो प्रबंधन में हड़कंप मच गया।