-
Advertisement
समोसे की तस्करी में पकड़ा गया वो, कहां छिपाए थे – जानने के बाद पीटेंगे सिर
तस्करी की बड़ी-बड़ी बातें सबने सुनी होंगी, लेकिन यहां तो बात समोसे की हो रही है। तस्करी भी समोसे की, इसी के चक्कर में इग्लैंड में पुलिस (Police in England) ने एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बात यही तक नहीं रुकती है, अगर आप पूरा माजरा जान लेंगे तो निश्चित तौर पर अपना सिर पटकेंगे। क्या ऐसा भी हो सकता है कि समोसे (Samosa) जैसे चीज को प्राइवेट पार्ट के आसपास छिपाकर (Hidden around the Private Part) रखा हो, ऐसा हुआ है। इसके बाद ही ये मामला खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस भी अपना माथा पीट रही है।
यह भी पढ़ें – प्लेन की अंतिम ख्वाहिश ने सबको हैरत में डाला, #Video में देखें असल में क्या है मामला
इग्लैंड की पुलिस ने साल के सबसे अजीब मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि ये सब कुछ बर्मिंघम (Birmingham) में हुआ। इसके बाद पिछले साल समोसे की स्मगलिंग (Smuggling) में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। जब समोसे की बरामदगी हुई तो पुलिसवाले शर्मसार हो गए क्योंकि समोसे अंडरवियर (Underwear) के अंदर छिपाए गए थे। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार जब इस स्मगलिंग का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि पकड़ा गया शख्स जेल से पेरोल पर छूटा था और वापस जाते वक्त अंडरवियर में समोसे ले गया। जब पूछताछ हुई तो उसने बताया कि जेल में अच्छा नाश्ता नहीं मिलता, इसलिए ही उसने ये सब किया। है ना सिर पटकने वाली खबर।