-
Advertisement
गंगथ में Police कर्मी पर तेजधार हथियारों से हमला, घायल- आरोपी फरार
नूरपुर। पुलिस चौकी से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुलिस पुलिस कर्मी (Police personnel) पर दो व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला (Attack) कर दिया। इस हमले में पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल (Injured) हुआ है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामला जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र के गंगथ पुलिस चौकी का है। बताया जा रहा कि इसी पुलिस चौकी में कार्यरत हवलदार तारा चंद बीती रात अपने किराये के कमरे में सो रहे थे। इस दौरान किसी ने उसका दरवाजा खटखटाया। जब हवलदार ने दरवाजा खोला तो वाहन खड़े व्यक्ति ने उस पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: कृषि विभाग के उपनिदेशक को Office में घुसकर पीटा, 3 आरोपी सरकारी कर्मचारी
इस हमले से ताराचंद के सिर और अन्य जगहों पर गहरे जख्म हुए हैं। अचानक हुए इस हमले पर तारा चंद मदद के लिए चिल्लाया। जिसकी आवाज पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस वालों ने सुनी और मदद के लिए दौड़े। पुलिस वालों ने अज्ञात हमलावारों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। लहुलूहान तारा चंद को पुलिस कर्मियों ने गंगथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां तारा चंद का मेडिकल करवाया गया। घायल तारा चंद ने बताया कि दो हमलावरों में से वह एक को पहचानता है। पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हमलावर जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।