-
Advertisement
हिमाचल: पुलिस ने दुकान में मारा छापा, मिली 5 किलो 270 ग्राम अफीम
पांवटा साहिब। हिमाचल में नशा तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस पूरी नकेल कस रही है, बावजूद इसके तस्कर नहीं मान रहे हैं। शिलाई पुलिस (Shillai Police) ने एक दुकान में छापा (raid in shop) मारकर 5 किलो 270 ग्राम अफीम ( 270 grams opium) बरामद की है। पुलिस को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी उक्त व्यक्ति नशे का तस्कर है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: चिट्टे समेत 2 नाबालिग गिरफ्तार, एक से अफीम हुई बरामद
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। पुलिस ने एनएच 707 पर नील खड्ड के पास शिलाई वासी केदार सिंह (Kedar Singh) की दुकान पर छापा मारकर मादक द्रव्य बरामद किया है। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से बड़ी नशे की खेप बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page