-
Advertisement
हिमाचल में हरियाणा सीमा पर गाड़ी से साढ़े 30 लाख कैश बरामद, दो बैगों में मिली नगदी
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में पुलिस ने एक गाड़ी से साढ़े 30 लाख की नगदी (Cash) बरामद की है। यह कैश हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर पांवटा साहिब इंटर स्टेट बेरियर (Inter State Barrier) बहराल पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी। इस नगदी को लेकर गाड़ी सवार पुलिस के समक्ष कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके। ऐसे में आगामी कारवाई को लेकर मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने उक्त केश को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: हमीरपुर शहर पर व्यापारियों का बढ़ता कब्जा, सड़कों तक किया अतिक्रमण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बहराल बेरियर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच हरियाणा नंबर एचआर22आर-0027 की एक गाड़ी बेरियर पर पहुंची। गाड़ी को मुर्सेद अली पुत्र मिजानूर रहमान निवासी गांव खाए जिला साऊथ दिनापुर बंगाल चला रहा था। जबकि एक अन्य व्यक्ति प्रदीप कुमार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी खरैंटी जिला जींद हरियाणा साथ में सवार था।
यह भी पढ़ें: शिमला में बागवानों ने समस्याओं पर किया मंथन, बड़े आंदोलन की बनाई रणनीति
गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमें रखे दो बैगों से करंसी नोट से बरामद हुए। केश की गिनती करने पर यह कुल 30.50 लाख पाया गया। इस बारे में गाड़ी सवार व्यक्ति कोई भी वैद्य दस्तावेज (Valid Document) पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। ऐसे में बरामद केश को कब्जे में ले लिया गया। मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने करते हुए बताया कि केश को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में आयकर विभाग (Income tax department) को आगामी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group