-
Advertisement
गगरेट में Chamba निवासी से पकड़ी दो पेटी, संतोषगढ़ में स्कूटी पर पांच पेटी शराब छोड़ भागा आरोपी
ऊना। जिला पुलिस ने गगरेट के लोहारली और कस्बा संतोषगढ़ से दो लोगों से अवैध शराब ( illegal liquor) पकड़ने में सफलता हासिल की है। लोहारलह में पकड़े आरोपी की पहचान चंबा जिले की किलोड़ पंचायत के डिबर गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र गिमू राम के रूप में की गई है। आरोपी इन दिनों अपनी भेड़-बकिरयां लेकर यहां आया हुआ है जबकि संतोषगढ़ में आरोपी पुलिस टीम को देख कर अपना दोपहिया वाहन छोड़ फरार हो गया, जिस पर शराब लदी थी। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: Aani: बराड़ के पास खड्ड में मिला वृद्ध महिला का शव, बेटे ने की पहचान
मिली जानकारी के मुताबिक गगरेट के तहत गांव लोहारली में भेड़ बकरियां चराने वाले चंबा (Chamba) जिले के रमेश कुमार से पुलिस ने तीन पेटी देसी शराब बरामद की है। मामले के संबंध में आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, कस्बा संतोषगढ़ (Santoshgarh) के वार्ड आठ स्थित गीता भवन के पास आधी रात के समय पुलिस टीम कर्फ्यू के चलते गश्त कर रही थी, इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति पुलिस टीम को देखते ही अपनी एक्टिवा स्कूटी को मौके पर ही छोड़ कर भाग गया। पुलिस टीम ने स्कूटी को चेक करने पर उसमें लदी पांच पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक्साइज एक्ट और कर्फ्यू उल्लंघन के आरोप में आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज कर लिया है। एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group