- Advertisement -
शिमला। जिला के सुन्नी पुलिस थाना के तहत महिला पटवारी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पटवारी के साथ बदसलूकी करने वाला पंचायत का वार्ड सदस्य है। इस संबंध में महिला पटवारी ने पुलिस के पास भी मामला दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है। शिकायत का आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने घर पहुंची तो वह फरार हो गया।
महिला पटवारी ने पुलिस थाना सुन्नी में शिकायत दर्ज करवाई है कि बीते शुक्रवार को जब वह अपने कार्यालय में काम कर रही थी तो हिमरी पंचायत के वार्ड मेंबर लोकेंद्र कुमार ने कार्यालय में आकर बदसलूकी करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। जिसके बाद आरोपी उसे धमकाने लगा तथा हाथ पकड़ कर खींचतानी भी की। इसके अलावा आरोपी ने पटवारी को जान से मारने की धमकी भी दी है। डीएसपी मंगत राम ठाकुर ने बताया कि महिला पटवारी ने ग्राम पंचायत हिमरी के वार्ड मेंबर लोकेंद्र कुमार के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने व बदसलूकी करने की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत मिलने के बाद शनिवार को पुलिस की टीम आरोपी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो वह फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
- Advertisement -