- Advertisement -
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक पटवारी (Patwari) का दो हजार में ही इमान डगमगा गया। हिमाचल प्रदेश स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इस पटवारी को दो हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। मामला सिरमौर जिला के धौलाकुंआ का है। सिरमौर जिला के धौलाकुआं पटवार सर्कल के पटवारी भरत सिंह को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों दबोचा है। एक स्थानीय निवासी शिकायतकर्ता द्वारा इस मामले में विजिलेंस ऑफिस नाहन (Vigilance Office Nahan) में पटवारी को लेकर शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को बताया था कि जमीन के कुछ दस्तावेजों को लेकर संबंधित पटवारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी। साथ ही काम की एवज में 2 हजार रुपए मांगें जा रहे है। इसको लेकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को अपनी शिकायत सौंपी।
शिकायत के आधार पर आज गुरुवार दोपहर विजिलेंस इंस्पेक्टर ममता रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर परमजीत मोती सिंह आदि की टीम ने जाल बिछाते हुए इन कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विजिलेंस टीम ने पहले से ही रिश्वत के तौर पर दिए जाने वाले पैसों के नंबर अपने पास सुरक्षित रख लिए थे। जैसे ही शिकायतकर्ता ने पटवारी को रिश्वत (Bribe) के पैसे दिए, उसके साथ ही विजिलेंस टीम ने उसे धर दबोचा। टीम ने पटवारी से बरामद की गई पैसों में उन रुपयों को भी पाया, जिनके नंबर उन्होंने नोट किए हुए थे। पटवारी भरत सिंह को रंगे हाथ रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार (Arrest) कर नाहन विजिलेंस ऑफिस लाया गया है। मामले की पुष्टि विजिलेंस विभाग की एसपी अंजुम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि पटवारी के खिलाफ 2000 रुपये की रिश्वत के जुर्म में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -