-
Advertisement
Curfew में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई, Hamirpur में अब तक 40 मामले दर्ज
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) के दौरान पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कानून तोड़ने वालों के खिलाफ अब तक 40 मामले दर्ज कर कार्रवाई की है। जिला भर में सब्जी के दाम ज्यादा लगाने के साथ-साथ कर्फ्यू के दौरान लोगों के घरों से निकलने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। एसपी अर्जित सेन के अनुसार जिला भर में पुलिस ने 40 मामले दर्ज कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है ताकि कोरोना बीमारी से बचाव के लिए काम किया जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि कर्फ्यू में सभी लोगों को सहयोग देना आवश्यक है और कोरोना से बचाव के लिए इस चेन को रोकना जरूरी है। उन्होंने चिंता जाहिर की है कि कुछ लोगों को बीमारी की परवाह नहीं है और कानून तोड़ रहे हैं। इसके चलते ही 40 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बिना पास के गाड़ियां चलाने के साथ-साथ सब्जी के दाम ज्यादा लगाने और शराब के ठेके खोलने के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं।

