-
Advertisement
हिमाचल: ऊना में दो पक्षों में मारपीट, महिला बोली- घर आकर मारे थप्पड़; क्रॉस केस दर्ज
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में दो पक्षों के बीच मारपीट (Beating) का मामला सामने आया है। मामला ऊना (Una) जिला के उपमंडल अंब (Amb) के दिलवां गांव में सामने आया है। दोनों ही पक्षों ने पुलिस थाना में क्रॉस केस (Cross Case) दर्ज करवाया है। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार दिलवां निवासी शिव कुमार ने अंब थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई क्रिकेट खेल कर जब घर लौट रहा था, तो रास्ते में आरोपित राजन, पवन व सुरजीत ने उसके साथ मारपीट की। घटना का पता चलते ही वह भाई को बचाने गए तो उसके साथ ही मारपीट की गई। यही नहीं आरोपियों ने उसकी बाइक और स्कूटी की चाबी भी ले ली।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल: पहाड़ियों पर गए चरवाहे की 14 भेड़-बकरियों की मौत, कई अन्य बीमार
वहीं दूसरे पक्ष की ओर से एक महिला ने शिकायत (Complaint) सौंपी है। महिला ने उल्टा शिकायतकर्ता शिव कुमार व उसके भाई पर उसके साथ मारपीट और नामजद राजन, पवन व सुरजीत के साथ भी उलझने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वह अपनी रसोई में काम कर रही थीए उस समय आरोपित व उसका भाई उनके आंगन में आकर गाली गलौच करने लगे जब घर के बाहर आई तो इन लोगों ने उसे थप्पड़ मार दिए और मौके से भाग गए। भागते समय यह लोग रास्ते में राजन, पवन व सुरजीत के साथ उलझ पड़े और उनके साथ हाथापाई करने लगे। वहीं पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।