-
Advertisement
हम नहीं सुधरेंगेः कोरोना कर्फ्यू में ठेके बंद, अवैध शराब की सप्लाई चालू
ऊना। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच हिमाचल में लागू कोरोना कर्फ्यू( Corona curfew)के बीच शराब के सभी ठेके बंद चल रहे हैं, वहीं शराब की सप्लाई का अवैध धंधा जोर पकड़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान अवैध शराब की सप्लाई( Supply of Illegal liquor) के 4 मामले सामने आए हैं और पुलिस ने इन चारों मामलों के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:लॉक के बीच तीन घंटे अनलॉक हुए Himachal के बाजार-तस्वीरों में देखें हाल
पहला मामला हरौल उपमंडल के गांव बाथड़ी स्थित पेट्रोप पंप( Petrol pump) के समीप सोहन सिंह निवासी नंगल खुर्द से 13 बोतल देसी शराब बरामद की गई है। हरोली उपमंडल के ही गांव गोंदपुर जयचंद में अमनदीप शर्मा निवासी गोंदपुर जयचंद से एक पेटी शराब बरामद हुई। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय के हमीरपुर रोड स्थित एक बार और रेस्टोरेंट के बाहर उत्तर प्रदेश निवासी और जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले सज्जन कुमार से 33 बोतल देसी व अंग्रेजी अवैध अवैध शराब बरामद की गई। हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे कस्बा संतोषगढ़ स्थित एक निजी होटल में मदन लाल व सतनाम निवासी संतोषगढ़ और सरजीवन निवासी सनोली पैग सेल करते पकड़े गए। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ( SP Una Arjit Sen Thakur)ने बताया कि पुलिस ने इन सभी घटनाओं के संबंध में डीएम एक्ट के तहत मामले दर्ज कर लिए हैं। जांच अमल में लाई जा रही है।