- Advertisement -
ऊना। जिला पुलिस अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति (zero tolerance policy के तहत काम कर रही है। पुलिस विभाग द्वारा खनन पर नकेल कसने के लिए विशेष रिजर्व (Special reserve) की तैनाती के बाद खनन माफिया की कमर टूट गई है। एक तरफ जहां सैकड़ों वाहनों के खनन में संलिप्त होने पर चालान किए गए हैं, वहीं आधा दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए भी मामलों की जांच अमल में लाई जा रही है। देर रात भी 2 पोकलेन चालकों पर एफआईआर और 8 टिप्परों के चालान किए। गौरतलब है कि जिला में खनन गतिविधियों पर 15 जुलाई से 23 सितंबर तक पूर्ण प्रतिबंध है।
बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष खनन गतिविधियों पर इस प्रतिबंध को लागू किया जाता है, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद नदी-नालों का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया पर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (Kulwinder Singh) ने बताया कि खनन गतिविधियों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। इसी कार्रवाई को आगे भी जारी रखा जाएगा।
- Advertisement -