-
Advertisement
Political Crisis: विधायक आशीष और बागी चैतन्य शर्मा के पिता पर क्रॉस वोटिंग को लेकर मामला दर्ज
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) ने रविवार को निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा (MLA Ashish Sharma) और कांग्रेस के बागी चैतन्य शर्मा के पिता (Chaitanya Sharma Father) के खिलाफ राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) को लेकर मामला दर्ज किया है। चैतन्य के पिता राकेश शर्मा पर रास चुनावों में वोटों की खरीद फरोख्त करने और करोड़ों के लेन देन के आरोप लगे हैं।
गैर कानूनी तरीके से सरकार गिराने के आरोप
हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के अब अयोग्य विधायक चैतन्य शर्मा के पिता के खिलाफ मामला कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया। संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड ने विधायक आशीष शर्मा और राकेश शर्मा पर ये संगीन आरोप लगाए हैं। इसके अलावा दोनों विधायकों ने गैर कानूनी तरीके से सरकार (Government) गिराने और बागियों की पांच सितारा होटल में रहने की व्यवस्था करने और हेलीकॉप्टर से उन्हें ले जाने के आरोप लगाए हैं।
क्रॉस वोटिंग करने वाले छह विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के पक्ष में वोट किया था। इससे राज्य की कांग्रेस सरकार पर संकट पैदा हो गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया है।
-लेखराज धरटा