-
Advertisement
Political Crisis: बागियों का हमला- कायरों की तरह पीछे से वार करके लड़ाइयां नहीं जीती जाती
Congress Rebels: शिमला। हिमाचल की सुख सरकार (Sukh Government) में अभी सबकुछ सुखभरा नहीं हुआ है। कांग्रेस के बागी (Congress Rebel) लगातार सीएम पर निशाना साधे हुए हैं। बागी सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा (Sudhir Sharma-Rajinder Rana) के बाद अब बागी रवि ठाकुर भी फेसबुक अकाउंट के जरिए सक्रिय हो गए हैं। राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा और रवि ठाकुर ने अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से सीएम सुक्खू (CM Sukhu) और विक्रमादित्य पर निशाना साधा है।
‘असली योद्धा सामने आकर लड़ते हैं’
निर्दलय विधायक आशीष शर्मा और बागी चैतन्य के पिता पर FIR होने के बाद राजेंद्र राणा ने सीएम पर बड़ा जुबानी हमला बुला है। राणा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है- ‘कायरों की तरह पीछे से वार करके लड़ाइयां नहीं जीती जाती। असली योद्धा सामने आकर लड़ते हैं और कायर (Coward) छिपकर वार करते हैं। इतिहास साक्षी है कि असली योद्धा फ्रंटलाइन पर आकर लड़ते हैं और सामने से ललकार कर वार करते हैं जबकि कायर व बुजदिल झूठ और फरेब का सहारा लेते हैं लेकिन जंग में उनके पांव उखड़ते देर नहीं लगती।
डरा धमकाकर और झूठे मुकदमे दर्ज करवा कर कोई भी शहंशाह अपनी कुर्सी महफूज नहीं रख सकता। जो मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं और जो मुकदमे दर्ज कर रहे हैं, वक्त उनसे भी हिसाब लेगा। विधायकों का कारोबार रोकना और मित्रों को लूट की छूट देना क्या यही व्यवस्था परिवर्तन है…?’
रवि ठाकुर का तंज
वहीं, कांग्रेस बागी रवि ठाकुर (Ravi Thakur) ने भी आज अपने फेसबुक पेज पर लिखा- जिन पेड़ों ने पतझड़ सहे हैं, बसंत उन्हीं पेड़ों पर लौटता है………
सुधीर ने विक्रमादित्य पर निशाना साधा
बागी सुधीर शर्मा ने भी किसी का नाम लिए बगैर PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा है। सुधीर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि जो हमारे साथ थे, वह एजेंसियों पर तंज कस रहे हैं। दरअसल, जिला सोलन में विक्रमादित्य (Vikramaditya) सीएम के साथ एक मंच पर आए और उनके सुर भी बदले-बदले दिखाई दिए। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार गिराने के लिए साजिश रची गई लेकिन इंटेलिजेंस तंत्र को यह जानकारी नहीं लगना दुर्भाग्यपूर्ण है।
-लेखराज