-
Advertisement
Political Crisis: सुक्खू हटे तो कौन होगा अगला चेहरा, हाईकमान शाम तक कर सकती है फैसला
Political Crisis: शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उपजे सियासी संकट के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) अगर पद छोड़ते हैं तो अगला चेहरा कौन होगा, इस पर बड़ी बहस शुरू हो गई है। क्यास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक पार्टी इस पर कोई बड़ा फैसला लेगी।
‘One Man Army’ के तौर पर काम करना भारी पड़ा
जानकारी के अनुसार, सीएम सुक्खू की कार्यप्रणाली से कई लोगों ने नाराजगी जताई है। वह जिस तरह से ‘One Man Army’ के तौर पर कार्य कर रहे हैं वो विधायकों को रास नहीं आया। जब विधायक अपने इलाके में कार्य नहीं करवा सके तो उनमें नाराजगी और बढ़ती गई। हिमाचल कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी तो राज्यसभा सांसद चुनाव (Rajya Sabha Election) में सबके सामने आ ही गई है। बागी तेवर दिखा रहे 6 विधायकों समेत कांग्रेस पार्टी से जुड़े कुछ और विधायक भी सीएम को पद से हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब सियासी गलियारों में दोबारा सीएम के नए चेहरे की चर्चा शुरू हो गई है।
नए सीएम पद के लिए पहला नाम मुकेश अग्निहोत्री
अगर सुक्खू हटते हैं तो हिमाचल प्रदेश के नए सीएम के लिए सबसे पहला नाम मौजूदा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) का सामने आ रहा है। दिसंबर 2022 में भी सीएम पद की दौड़ में मुकेश शामिल थे लेकिन सुखविंदर सिंह को विधायकों का साथ मिलने से उन्हें सत्ता मिली। हालांकि अब मुकेश का सीएम बनने की राह आसान नहीं होगी क्योंकि सीएम सुक्खू अपने ही किसी वफादार को सीएम बनाने की मांग कर सकते हैं।
सुक्खू के हर्षवर्धन खास दोस्त
हिमाचल के मौजूदा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshvardhan Chauhan) सीएम सुक्खू के खास दोस्त हैं। वह कॉलेज के समय से दोस्त हैं, ऐसे में सुक्खू हर्षवर्धन को सीएम बनाने की मांग कर सकते हैं। आपको बता दें कि हिमाचल के इतिहास में आजतक केवल तत्कालीन सीएम शांता कुमार को छोड़कर सभी राजपूत समाज से ही सीएम बने हैं। शांता कुमार अकेले ऐसे सीएम हैं जो ब्राह्मण समाज के सीएम थे। अब अगर मुकेश अग्निहोत्री सीएम बने तो वह हिमाचल प्रदेश के दूसरे ब्राह्मण सीएम होंगे।
-अवंतिका खत्री