-
Advertisement
Congress Rebel Rana:बाप के बाद राणा पुत्र भी कूदे, काले नाग के साथ-साथ राम मंदिर की भी हुई एंट्री
Political Crisis:हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस सरकार में चल रही सियासी उठापटक रोज नए रंग ले रही है। बयानबाजी के साथ ये खेल अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) के खिलाफ बर्खास्त विधायक मोर्चा खोले हुए हैं। हिमाचल में चल रहे सियासी घमासान राम मंदिर की भी एंट्री हुई है।
अभिषेक राणा ने दिया जवाब
सीएम सुक्खू ने जब से बागी विधायकों की तुलना काले नागों से की है तब से विपक्ष ने तो सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला ही है, बर्खास्त विधायकों ने भी जवाब दिए हैं। सुजानपुर से बर्खास्त विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा (Abhishek Rana, son of Rajendra Rana) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम को काले नाग वाले बयान पर जवाब दिया है और लिखा है -हम तो हैं प्रदेश के सेवक, शिव के गले का हार।
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं बागी विधायक
वहीं बड़सर के बर्खास्त विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राम मंदिर का फोटो पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर चली यह सियासी जंग भी इशारा कर रही है कि बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इंद्र दत्त लखनपाल ने पिछले कल अपने फेसबुक पेज पर बड़सर जनसेवक पोस्ट साझा की थी। हर दिन अलग-अलग पोस्ट डालकर इंद्र दत्त लखनपाल इशारे ही इशारे में बीजेपी में जाने के संकेत दे रहे हैं। लखनपाल पहले ही अपने अनदेखी किए जाने का दर्द बयां कर चुके हैं। बता दें कि इस तरह की पोस्ट लखनपाल पहले नहीं किया करते थे मगर दो-तीन दिनों से इंद्र दत्त लखनपाल व राजेंद्र राणा फेसबुक पर काफी सक्रिय दिखे हैं। क्योंकि इंद्र दत्त लखनपाल ने दो दिन पहले कहा था कि वो 40 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं।
-अशोक राणा