-
Advertisement
हम चले मतदान करवाने….
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव (Panchayat Elections) के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। पंचायत चुनाव के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को दूरदराज क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियां (Polling parties) रवाना हो गई हैं।
सोलन में ठोड़ो मैदान से एचआरटीसी की बसों में पोलिंग पाटियों को रवाना किया गया।
वहीं, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा में पोलिंग स्टेशनों को रवाना होने से पूर्व कर्मचारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
मंडी और ऊना जिला में पंचायतों में चुनावों की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए कर्मचारी अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं। मंडी जिला में 17 जनवरी को 11 विकास खंडों की 190 पंचायतों में चुनाव होने हैं। के लिए कर्मचारी अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं ऊना जिला की कुल 245 पंचायतों में से पहले चरण में 86 पंचायतों में मतदान होगा। जिसमें 137962 मतदाता वार्ड पंचए प्रधानए उपप्रधानए ब्लॉक समिति और जिला परिषद प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे।
बता दें चुनाव ड्यूटी में आठ हजार पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।