-
Advertisement
बड़ा भंगाल में चुनाव करवाने के लिए पोलिंग पार्टी हेलीकॉप्टर से रवाना
बैजनाथ। कांगड़ा (Kangra) जिला स्थित बैजनाथ में आने वाला बड़ा भंगाल (Bada Bhangal) एक अति दुर्गम क्षेत्र है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण यहां चुनाव करवाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। इसी के तहत बड़ा भंगाल के लिए बुधवार को हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियां (Polling Parties) चुनाव के लिए रवाना हो गई हैं। इसके लिए सुबह दस बजे शिमला से हेलीकॉप्टर इंदिरा गांधी स्टेडियम (Indira Gandhi Stadium) आना था। मगर कांगड़ा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के चलते सभी प्रकार की उड़ानों पर प्रतिबंध लग गया था। इसी वजह से हेलीकॉप्टर दोपहर बाद शिमला पहुंचा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सबसे ज्यादा मतदान केंद्र कांगड़ा में,सबसे कम 92 लाहुल-स्पीति में
बड़ा भंगाल के लिए फिलहाल तीन सदस्य ही ईवीएम मशीनों (EVM machines) के साथ रवाना हुए हैं। यदि मौसम की मिजाज सही रही तो एक बार फिर से हेलीकॉप्टर बड़ा भंगाल के लिए उड़ान भरेगा। वहीं चंबा होली मांर्ग से भी एक सात सदस्य दल बड़ा भंगाल के लिए रवाना हुआ है। चंबा से जाने वाला यह दल स्टैंड बाय रहेगा। अगर मौसम ठीक नहीं रहा और हेलीकॉप्टर (Helicopter) बड़ा भंगाल नहीं उतर पाया तो दूसरा दल पैदल रास्ते ही बड़ा भंगाल पहुंचेगा।
बड़ा भंगाल में फोन की भी व्यवस्था नहीं है। इसलिए इन दोनों टीमों के पास एक वॉकी.टॉकी सेटेलाइट फोन की व्यवस्था होगीए ताकि आपातकाल स्थिति में दोनों दल के कर्मचारी आपस में संपर्क कर सकें। वहीं बड़ा भंगाल में सन 2012 में मतदान केंद्र स्थापित किया गया था। सितंबर से अप्रैल तक बड़ा भंगाल के लोग शेष दुनिया से कटे रहते हैं। क्योंकि अधिक बर्फ पड़ने के बाद इस रास्ते से पैदल जाना खतरे से खाली नहीं होता है। इसलिए यहां रहने वाले अधिकतर लोग सर्दी में निचले क्षेत्र बीड में रहने के लिए आ जाते हैं और गर्मीयों में फिर से बड़ा भंगाल चले जाते हैं इस समय बड़ा भंगाल में करीब 75 लोग हैं।