-
Advertisement
पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती-बाइडेन बोले, दुआ करें
ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस (Christian Religious Guru Pope Francis) की हालत नाजुक हैं,उनकी तबीयत बिगड़ने (Health Deteriorated) के बाद उन्हें अस्पताल (Admitted in Hospital) में भर्ती करवाया गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,जिसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्वास्थ्य जांच में बताया जा रहा है कि उनका एक ही फेफड़ा काम कर रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden)ने कहा है कि पोप के लिए हम सभी को दुआएं करनी चाहिए।
अगले साल भारत आने का बना रहे थे प्लान
वेटिकन सिटी के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी (Vatican City spokesman Matteo Bruni)ने बताया कि निर्धारित जांच के लिए जेमेली गए थे। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोप फ्रांसिस जुलाई 2021 में जेमेली अस्पताल (Gemeli Hospital)में दस दिनों के लिए भर्ती हुए थे। पोप फ्रांसिस का समय काफी व्यस्त होता है। उन्हें हर रोज कई कार्यक्रम में शामिल होना पड़ता है। पोप ने बुधवार को सेंट पीटर्स स्क्वेयर (St Peter’s Square) पर आए लोगों को संबोधित किया था। इस दौरान काफी स्वस्थ दिखाई दे रहे थे लेकिन अपनी गाड़ी पर बैठते टाइम उनकी तबीयत हल्की बिगड़ गई। हाल ही में एक खबर सामने आई थी कि पोप फ्रांसिस अगले साल भारत आने के लिए प्लान बना रहे थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group