-
Advertisement
हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग को अभी नहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन, जाने कारण
शिमला। हिमाचल में 18 से 44 आयुवर्ग (18 to 44 age group) के लोगों को अभी कोरोना का टीका लगवाने के लिए अभी इंतजार (Wait) करना पड़ेगा। इस आयु वर्ग के लोगों को 14 जुलाई तक वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगाई जाएगी। यह फैसला केंद्र से वैक्सीन की सप्लाई कम आने के चलते लिया गया है। हालांकि प्रदेश सरकार (State Govt) ने इससे पहले इस आयु वर्ग के लोगों को नौ जुलाई तक वैक्सीन नहीं लगाने का फैसला लिया था। लेकिन अब इसे 14 जुलाई तक बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि इस दौरान 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को ही यह वैक्सीन लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: “कोवैक्सीन” को मिल सकती है डब्ल्यूएचओ से मंजूरी ! चीफ साइंटिस्ट ने माना इफेक्टिव
उन्होंने बताया कि हिमाचल में 18 से 44 आयु वर्ग में 31 लाख लोग हैं। जिसमें करीब 8 लाख लोगों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अन्य अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के पास साढ़े तीन लाख के करीब वैक्सीन की डोज है। अगर 18 से 44 आयु वर्ग तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाती है तो दो दिन में यह वैक्सीन का स्टाक खत्म हो जाएगा। इससे पहले भी जब एक सप्ताह में इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी तो टारगेट से ज्यादा लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे थे। ऐसे में सरकार 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद इस वर्ग को वैक्सीन लगाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी (Health Secretary Amitabh Awasthi) ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को अभी वैक्सीन नहीं लगेगी। इसके बाद ही इस वायु वर्ग के लिए वैक्सीन लगाने की तिथि निर्धारित होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group