-
Advertisement
कोरोना के बीच ये छोटू बिक रहा है धड़ाधड़, चार गुणा बढ़ गई है डिमांड
कोरोना काल में इस वक्त अगर बाजार की माली हालत पतली होती जा रही है तो एक छोटू ने अपनी (Demand increased Four Times) मार्केट चार गुणा तक बढ़ा ली है। इस छोटू की ऑनलाइन बिक्री में भी भारी इजाफा दर्ज हुआ है। जी, हम बात कर रहे हैं पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर (Portable Oxygen Cylinder) की। कोरोना महामारी के बीच इसकी जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है। इसलिए ही इसकी बिक्री धड़ाधड़ बढ़ गई है। इसके चलते इनकी कीमत भी 20 से 30 फीसदी तक बढ़ चुकी है। बताया जा रहा है कि इंडिया मार्ट से लेकर अमेजन, फ्लिपकार्ट तक लगभग ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक खत्म हो चुका है।
यह भी पढ़ें: सोते रह गए शेर, बगल से फुर्र हुआ शिकार, देखिए मजेदार वीडियो
कोरोना की इस दूसरी लहर के चलते लोग ऑक्सीजन की कमी को लेकर आशंकित हैं। चूंकि महानगरों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अस्पतालों (Hospital) में लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते दम तोड़ रहे हैं। इसके चलते ही लोगों ने पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑर्डर करने शुरू कर दिए। हालत ये हो गई है कि पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑर्डर की डिलीवरी के लिए 10 से 15 दिन का वेटिंग पीरियड (Waiting) चल रहा है। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग विशेष रूप से उन लोगों के लिए रहती है,जो होम क्वारंटाइन हैं और उन्हें अतिरिक्त मेडिकल स्पोर्ट की जरूरत है।
पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर 2.7, 3.4, 4.9, 13.5 किलो क्षमता के होते हैं। ये दो घंटा चार मिनट, तीन घंटा 27 मिनट, पांच घंटे 41 मिनट व 14 घंटे 21 मिनट चलते हैं। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर किट में एक सिलेंडर, वाल्व, रेगुलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन से भरा मास्क (Mask) होता है। एक पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत कम से कम पांच हजार रुपए होती है। इसमें शुद्ध प्राकृतिक ऑक्सीजन होती है। पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर को इस्तेमाल करना आसान होता है क्योंकि इसमें अंगुली से ऑपरेट हो सकने वाला वाल्व होता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group