-
Advertisement
New Year पर आना चाहते हैं Shimla-Manali तो पहले इस खबर को जरूर पढ़ लें
Possibility Of Snowfall In Shimla-Manali On New Year : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) इस वक्त ठंड नहीं महा ठंड से गुजर रहा है। बस बारिश ने इंतजार बढा रखा है, फिर भी आज आस बंधी हुई है कि पिछले तीन माह का ड्राई सपैल टूटेगा। खैर इस बीच शिमला में तो हल्की बर्फबारी (Light Snowfall) ने राहत दी है। सुबह से ही प्रदेशभर में मौसम (Mosam) का मिजाज बदला हुआ है,बादलों से आसामान घिरा पडा है। इस बीच,मौसम विभाग की मान लें तो हिमाचल प्रदेश के हिल्स स्टेशनों (Hill Station) में इस बार नए साल से पहले बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिल सकता है। प्रदेश में 27 व 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। यह बर्फबारी खासतौर पर राज्य के उच्च पर्वतीय व मध्यवर्ती इलाकों में देखने को मिल सकती है। शिमला (Shimla) व मनाली (Manali) में भी बर्फ गिरने का अनुमान बताया गया है। इसके अलावा कुल्लू, रोहतांग पास चंबा, लाहुल-स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
बर्फबारी की चाह में भारी तादाद में उमड़ रहे पर्यटक
हिमाचल में बर्फबारी की खबरें पर्यटकों (Tourist) में गुदगुदी करती हैं। चूंकि,हिमाचल आने के लिए यातायात के साधन बेहद सुगम हैं। पर्यटक यहां पर क्रिसमस (Christmas) व न्यू ईयर पर तो बर्फ देखने के एंगल से ही आना पसंद करते हैं। अगर क्रिसम व न्यू ईयर पर यहां बर्फबारी हो जाए तो उनके चेहरे खिल जाते हैं। इसलिए ही इन दिनों शिमला और मनाली में पर्यटक बर्फबारी की चाह में भारी तादाद में उमड़ रहे हैं। खास तौर पर शिमला और मनाली में क्रिसमस और न्यू ईयर (New Year) के उपलक्ष्य पर पर्यटकों को बराबरी का बेसब्री से इंतजार रहता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Director of Meteorological Center Shimla) के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक न्यू ईयर के आगमन से पहले हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में बर्फ़बारी होने की उम्मीद है। 23 व 24 दिसंबर और 27 व 28 दिसंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। जबकि 25 व 26 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा।
-संजू चौधरी