-
Advertisement
PostalDepartment/DakSevaks/ Job
हिमाचल के डाक विभाग में चार ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा फर्जी दस्तावेजों से नौकरी पाने का भंडाफोड़ हुआ है। शिमला जिला के ठियोग पुलिस थाना में इसे लेकर FIR दर्ज की गई है। चारों आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। इनकी भर्ती साल 2021 में हुई है। डाक विभाग ठियोग के इंस्पेक्टर द्वारा अपने स्तर पर कराई गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इनके 10वीं व 12वीं कक्षा के डॉक्यूमेंट फर्जी है। इनका सत्यापन संबंधित एजुकेशन बोर्ड व यूनिवर्सिटी को भेजकर कराया गया है। उसमे फेक पाए गए।इसके बाद डॉक विभाग के इंस्पेक्टर ने ठियोग पुलिस थाना में चारों के खिलाफ FIR दी है। पुलिस ने भी अब जांच शुरू कर दी है। जरूरी हुआ तो इन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।