-
Advertisement
Anganwadi कार्यकर्ता -सहायिकाओं के भरे जाने हैं पद, क्या करना होगा तमाम जानकारी के लिए करें क्लिक
सोलन। समेकित बाल विकास परियोजना कंडाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं (Anganwadi workers and assistants) के पदों (Post) पर भर्ती की जा रही है। इन पदों में अंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 01 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 05 पद भरे जाएंगे। इसके लिए साक्षात्कार (interview) 20 जुलाई, 2020 को सुबह 11.00 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कंडाघाट के सभागार में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को सीडीपीओ कंडाघाट (CDPO Kandaghat) पवन गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों पर सरकार द्वारा समय.समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा। इच्छुक अभ्यर्थी 20 जुलाई, 2020 को सुबह 10.00 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय कंडाघाट के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Cabinet: सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की वर्दी पहनने के इच्छुक युवाओं को तोहफा

पवन गुप्ता ने बताया कि समेकित बाल विकास परियोजना कंडाघाट के तहत ग्राम पंचायत पौधना में बाल विकास परियोजना वृत वाकनाघाट के आंगनबाड़ी केंद्र पपलोल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का 01 पद भरा जाना है। इसी तरह से समेकित बाल विकास परियोजना कंडाघाट के तहत ग्राम पंचायत मही में बाल विकास परियोजना वृत कंडाघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र हाथौ पल्हेच, ग्राम पंचायत छावशा में बाल विकास परियोजना वृत वाकनाघाट के तहत आंगनबाड़ी केंद्र डयोन्डा, ग्राम पंचायत बीशा में बाल विकास परियोजना वृत साधुपुल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र क्यारटू, ग्राम पंचायत बांजणी में बाल विकास परियोजना वृत साधुपुल के तहत आंगनबाड़ी केंद्र शिलाई तथा ग्राम पंचायत काहला में बाल विकास परियोजना वृत सायरी के तहत आंगनबाड़ी केंद्र काहला में आंगनबाड़ी सहायिका का एक-एक पद भरा जाना है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार समीप के आंगनवाड़ी केंद्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी कंडाघाट के कार्यालय दूरभाष नंबर 01792-256367 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

