-
Advertisement
Chamba #birdflu: 20 मुर्गों की मौत के बाद पोल्ट्री फार्म सील, 10 किमी तक नहीं बिकेगा चिकन अंडा
सलूणी। हिमाचल के चंबा जिला में पोल्ट्री फार्म (poultry farm) में 20 मुर्गे व मुर्गियों की अचानक हुई मौत के बाद प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से पोल्ट्री फार्म को सील (poultry farm sealed) कर दिया है। यह फैसला एसडीएम (SDM) किरण भड़ाना ने बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए एतियात के तौर लिया है। प्रशासन ने पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर पोल्ट्री फार्म मंजीर में एक साथ 20 मुर्गे व मुर्गी की अचानक मौत पर अलर्ट जारी करते हुए पोल्ट्री फार्म के दस किलो मीटर के क्षेत्र में चिकन को बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं मुर्गे व मुर्गी के पशुपालन विभाग द्वारा लिए सैंपलों को जांच के लिए जालंधर प्रयोगशाला में भेजा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर रिपोर्ट (Report)में बर्ड फ्लू की पुष्टि होती है तो प्रशासन पूरे उपमंडल के अधीन सभी पोल्ट्री फार्मों को सील कर देगा और मुर्गे व मुर्गी तथा चिकन अंडे बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देगा।
यह भी पढ़ें: #bird_flu पौंग झील में कितने प्रवासी पक्षी आज मिले मृत, जानने को पढ़ें खबर
बता दें कि उपमंडल सलूणी के अधीन मंजीर में एक निजी पोल्ट्री फार्म में एक साथ 20 मुर्गे व मुर्गी की मौत हो गई थी। जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और पशुपालन विभाग की टीम (Animal Husbandry Team) को भेजकर मुर्गे व मुर्गी के सैपलिंग की और सैंपलों की जांच के लिए प्रयोगशाला जालंधर भेजा। इसके साथ ही पोल्ट्री फार्म को सैंपल की रिपोर्ट आने तक बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए सील कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से आह्वान किया है कि पोल्ट्री फार्म मंजीर में मुर्गे मुर्गी के सैंपल (Sample) की रिपोर्ट आने तक चिकन व अंडे की खरीद फरोख्त ना करें। प्रशासन ने क्षेत्र में जंगली या पालतू पक्षी की मौत की सूचना भी प्रशासन को देने की बात कही है। बर्ड फ्लू को ध्यान में रखते हुए चिकन व अंडे को अच्छी तरह पक्का कर खाएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।