-
Advertisement
प्रभास की फिल्म का टीजर रिलीज-शानदार स्क्रीनप्ले के साथ आए ‘द राजा साब’
The Raja Saab Teaser : साउथ के सुपर स्टार प्रभास की ‘सालार’ के बाद भले ही कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई हो। लेकिन वो अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। अब ‘द राजा साब’ का टीजर सामने आ गया है। मेकर्स ने इसकी लॉन्चिंग के लिए एक ग्रैंड इवेंट की तैयारी की थी। वहीं, इसे लॉन्च किया गया है।
Ippati Varaku oka Lekka…
Repati nundi oka lekka….#TheRajaSaab is a FAN CELEBRATION.
A True visual feast for the audience.All these years, it’s been your love.
Now see ours tomorrow.
We’re all in to make you proud. ❤️CHITHAKOTTEDDAM 💪🏼🔥#Prabhas #TheRajaSaabTeaser pic.twitter.com/Z9fzhwNGVK
— The RajaSaab (@rajasaabmovie) June 15, 2025
भव्य तरीके से टीजर हुआ लॉन्च
प्रभास के फैंस को इस फिल्म से जुड़ी हर अपडेट का इंतजार रहता था। इसकी रिलीज को लेकर भी बड़ा संशय रहा। अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आई है। फिल्म अब 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का टीजर शानदार तरीके से लॉन्च किया गया। टीजर लॉन्च इवेंट पर फिल्म की स्टारकास्ट नजर आई। इस दौरान ऑडियंस की उत्सुकता देखते ही बन रही थी। फिल्म के टीजर पर फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा।
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका विशाल और भयावह सेट है — एक आलीशान हवेली, जो भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हॉरर लोकेशन मानी जा रही है। यह भव्य हवेली लगभग 41,256 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। इस सेट को मशहूर आर्ट डायरेक्टर राजीवन नांबियार ने डिजाइन किया है।
पंकज शर्मा
,
